ॐ साईं राम!!!
ओ मेरी सुरेखा दी....
ये कौन सा चमत्कार है?? ये कौन सा चमत्कार है??
तुम्हारी पगली ताना को तुमसे बहुत ही प्यार है........तुमसे बहुत ही प्यार है............
साईं ने ये अदभुत खेल किया~
और मेरा इ-मेल तुम तक भेज दिया~~
तुम कभी न समझना की हम भूल गए~
हर पल याद सताती तुम्हारी ,पर कामों में मशगुल रहे~
राजा के जाने के बाद जब नहीं सूझी कोई राह~
तो दिल की बात बता कर तुमको हमने सब कबूल किया~~
दिल उछलता मेरा भी जब जब फ़ोन की घंटी बजती~
पर कोई और नंबर देखकर हमने भी तुम्हे बड़ा मिस किया~
मेरी सुरेखा दी........
जय साईं राम!!!