Om Sai Ram!!!
छोङो छोङो मेरे यार,
प्यार व्यार सब बेकार,
मतलब के है सारे यार,
पल में तोला पल में माशा,
जिन्दगी बना देते गमखार,
कहने को हर पल वो कहते,
मुझको तुझसे बहुत है प्यार,
पर साथ ही कह देते ये भी,
कहने में क्या जाता यार,
जीना हराम कर देते ये,
ले कर के प्यार की आङ,
मतलब को करते सब प्यार,
पल में देते धक्का मार,
इस जग में एक सच यही है,
नहीं होता यहाँ कोई यार,
कोई नहीं करता किसी से प्यार,
मतलब निकला दिल भरा,
ढ़ुढा फिर कोई नया शिकार,
बना लिया फिर उसको यार,
कर लिया फिर उसको प्यार,
क्या-क्या बीतता है इस दिल पर,
ये तो जाने वो सच्ची सरकार~~~
Jai Sai Ram!!!