ॐ साईं राम
साईं तुमने कैसा अदभुत खेल किया
आज उन्होंने हमको फिर E mail किया
हम तो समझे थे कि वो भूले हैं हमको
समझ हमारी ने हमको यूँ fail किया
पूछा हाल हमारा और कि कहाँ हैं हम
वो और बात कि नहीं in detail किया
दिल उछला बल्लियों हमारा मेल देख कर
हमने ताजी हवा को inhale किया
बेचैन थे, मायूस थे, बेरूखी से उनकी
अनचाहे ही उनहोने हमको ail किया
अच्छा नहीं लगता था कुछ भी बिन उनके
उनकी यादों ने था हमको frail किया
पछता रहे हैं क्यूँ ना सब्र किया हमने
क्यूँ शोर मचा कर हमने wail किया
शुक्रिया तुम्हारा याद हमें करने के लिए
हमारी मायूसी को तुमने curtail किया
जय साईं राम
साईं तुमने कैसा अदभुत खेल किया
आज उन्होंने हमको फिर E mail किया
हम तो समझे थे कि वो भूले हैं हमको
समझ हमारी ने हमको यूँ fail किया
पूछा हाल हमारा और कि कहाँ हैं हम
वो और बात कि नहीं in detail किया
दिल उछला बल्लियों हमारा मेल देख कर
हमने ताजी हवा को inhale किया
बेचैन थे, मायूस थे, बेरूखी से उनकी
अनचाहे ही उनहोने हमको ail किया
अच्छा नहीं लगता था कुछ भी बिन उनके
उनकी यादों ने था हमको frail किया
पछता रहे हैं क्यूँ ना सब्र किया हमने
क्यूँ शोर मचा कर हमने wail किया
शुक्रिया तुम्हारा याद हमें करने के लिए
हमारी मायूसी को तुमने curtail किया
जय साईं राम