ॐ साईं राम!!!
मैंने तुझे रब जाना , तुझे मैंने खुदा माना ,
तेरी पूजा की कुछ ऐसे , करते है सब रब की जैसे ,
तुने क्या सिला दिया मुझको ??
भिखारी बना दिया मुझको ,
जानवरों सा बना दिया मुझको,
ज़ार ज़ार रुलाया मुझको ,
न कह सकूँ न बोल सकूँ , दिल का हाल न खोल सकूँ ,
पर तुझे मैंने खुदा जाना इसमें तेरी क्या खता है??
जिस हाल में हूँ मैं...ये मेरे इसी कसूर की सज़ा है...........
जय साईं राम!!!
मैंने तुझे रब जाना , तुझे मैंने खुदा माना ,
तेरी पूजा की कुछ ऐसे , करते है सब रब की जैसे ,
तुने क्या सिला दिया मुझको ??
भिखारी बना दिया मुझको ,
जानवरों सा बना दिया मुझको,
ज़ार ज़ार रुलाया मुझको ,
न कह सकूँ न बोल सकूँ , दिल का हाल न खोल सकूँ ,
पर तुझे मैंने खुदा जाना इसमें तेरी क्या खता है??
जिस हाल में हूँ मैं...ये मेरे इसी कसूर की सज़ा है...........
जय साईं राम!!!