Thursday, September 23, 2010

ॐ साईं राम!!!

रे मन सोच समझ कर कदम उठा~
सब को दिल में न बसा~
पहले तो वो लगते अपने~
बाद में होते झूठे सपने~
ऐसे सपने न सज़ा-सोच समझ कर कदम उठा~~

आँखों को देते प्यारे सपने~
फिर चूर चूर कर देते पल में~
देते आँखों से आँसू बहा-सोच समझ कर कदम उठा~~

ये है ज़िन्दगी भर का रोग~
फिर नहीं चलता कोई जोर~
इन से बच कर रह ज़रा-सोच समझ कर कदम उठा~~

जिन्हे तूं कहता ये है मेरे~
वो ही खलते दिल से तेरे~
कोशिश कर न धोखा खा-सोच समझ कर कदम उठा~~

प्यार जो अमृत होता है~
हर दिल में ये नहीं मिलता है~
अमृत को विष में न मिला-सोच समझ कर कदम उठा~~


जय साईं राम!!!
OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Visit Our Spiritual Forum & Join the Ever growing Sai Family !
http://www.sai-ka-aangan.org/

Member of Sai Web Directory

Sai Wallpapers
Powered by WebRing.