ॐ साईं राम
कभी तो साईं सन्मुख आओकभी तो कर लो हमसे बातकभी तो हाथ बढाओ स्वामीकभी तो थामों मेरा हाथ
कभी तो बैठो बातें कर लेंसुख दुख तुमसे बाँटे नाथकभी तो दिल की गाँठे खोलेंपल दो पल तो काटें साथ
कभी तो सहला दो हे देवाकर कमलों से भक्त का माथकभी तो प्रेम पगी दृष्टि सेहमें निहारो प्यारे तात
कभी तो साईं हँसी ठिठोलीहमसे भी कर लो हे नाथअधरों पे मुस्कान बिखेरोबहने दो दिल के जज़्बात
कभी तो जीवन के रस्ते परकदम मिला कर चल दो साथइस जीवन में अपने सँग कीएक बार दे दो सौगात
~ SaiSewika
कभी तो साईं सन्मुख आओकभी तो कर लो हमसे बातकभी तो हाथ बढाओ स्वामीकभी तो थामों मेरा हाथ
कभी तो बैठो बातें कर लेंसुख दुख तुमसे बाँटे नाथकभी तो दिल की गाँठे खोलेंपल दो पल तो काटें साथ
कभी तो सहला दो हे देवाकर कमलों से भक्त का माथकभी तो प्रेम पगी दृष्टि सेहमें निहारो प्यारे तात
कभी तो साईं हँसी ठिठोलीहमसे भी कर लो हे नाथअधरों पे मुस्कान बिखेरोबहने दो दिल के जज़्बात
कभी तो जीवन के रस्ते परकदम मिला कर चल दो साथइस जीवन में अपने सँग कीएक बार दे दो सौगात
~ SaiSewika
जय साईं राम