ॐ साईं राम!!!
जी भर कर सताए लोग ,
जितना चाके रुलाए लोग ,
और भी जुल्म डाए लोग ,
अब फर्क कही नहीं पड़ता ,
इसमें उनका कुछ यदि बनता है ,
तो मेरा क्या बिगड़ता है ,
{वैसे बहुत बिगड़ा भी है}
लेखे हैं ये जन्मों के ,
जो पूरे हो कर रहने हैं ,
रो कर करे या हंस कर करे ,
स्वास तो पूरे करने है!!!
जय साईं राम!!!
जी भर कर सताए लोग ,
जितना चाके रुलाए लोग ,
और भी जुल्म डाए लोग ,
अब फर्क कही नहीं पड़ता ,
इसमें उनका कुछ यदि बनता है ,
तो मेरा क्या बिगड़ता है ,
{वैसे बहुत बिगड़ा भी है}
लेखे हैं ये जन्मों के ,
जो पूरे हो कर रहने हैं ,
रो कर करे या हंस कर करे ,
स्वास तो पूरे करने है!!!
जय साईं राम!!!