Thursday, September 23, 2010

ॐ साईं राम!!!

जी भर कर सताए लोग ,
जितना चाके रुलाए लोग ,
और भी जुल्म डाए लोग ,
अब फर्क कही नहीं पड़ता ,
इसमें उनका कुछ यदि बनता है ,
तो मेरा क्या बिगड़ता है ,
{वैसे बहुत बिगड़ा भी है}
लेखे हैं ये जन्मों के ,
जो पूरे हो कर रहने हैं ,
रो कर करे या हंस कर करे ,
स्वास तो पूरे करने है!!!

जय साईं राम!!!
OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Visit Our Spiritual Forum & Join the Ever growing Sai Family !
http://www.sai-ka-aangan.org/

Member of Sai Web Directory

Sai Wallpapers
Powered by WebRing.