ॐ साईं राम
धन्यवाद हो तेरा साईंरोम रोम से मेरेतू ही पार लगाता स्वामीभक्त जनों के बेडे
कैसे करता है तू देवालीला इतनी प्यारीबँजर भूमि में उपजाताफूलों से भरी क्यारी
बीहड में तू स्त्रोत बहाताअदभुत तेरी क्षमताकृपा सिन्धु तू दया की मूरतछल छल छलके ममता
असँभव को कर देता सँभवजाने कैसे दातादे देता है उसको जो भीहाथ पसारे आता
तेरे आषिश से हे साईंपँगु चढते परबतचक्षुहीन दृष्टि पा जातेऐसे तेरे करतब
नास्तिक के हृदय में देवातू भक्ति उपजातापाषाण हृदय हैं जिनके उन मेंप्रेम के दीप जलाता
बुद्धिहीन को बुद्धि देतानिर्बल को बल देताभक्त जनों के दुख तकलीफेंअपने ऊपर लेता
निर्धन धन पाते हैं मालिकआ कर तेरे द्वारेबीच भँवर में जिनकी नैयाकरता तू ही किनारे
अवगुण दूर हटा कर तूविनम्र बनाता दासतेरे शरण में आ कर होताअहँकार का नाश
तेरी ऊदि से मिट जातेपाप ताप और श्रापकृपा दृष्टि से मिट जाते हैंमन के सब सँताप
क्या गिनवाऊँ कैसे गाऊँतेरा लीला गानशब्दकोश में शब्द नहींमैं कैसे करूँ बखान
वाणी में रस, हृदय में भावभर दे करुणाप्रेरेनित नित गाऊँ गान तेराअहोभाग्य हों मेरे
~Sai Sewika
धन्यवाद हो तेरा साईंरोम रोम से मेरेतू ही पार लगाता स्वामीभक्त जनों के बेडे
कैसे करता है तू देवालीला इतनी प्यारीबँजर भूमि में उपजाताफूलों से भरी क्यारी
बीहड में तू स्त्रोत बहाताअदभुत तेरी क्षमताकृपा सिन्धु तू दया की मूरतछल छल छलके ममता
असँभव को कर देता सँभवजाने कैसे दातादे देता है उसको जो भीहाथ पसारे आता
तेरे आषिश से हे साईंपँगु चढते परबतचक्षुहीन दृष्टि पा जातेऐसे तेरे करतब
नास्तिक के हृदय में देवातू भक्ति उपजातापाषाण हृदय हैं जिनके उन मेंप्रेम के दीप जलाता
बुद्धिहीन को बुद्धि देतानिर्बल को बल देताभक्त जनों के दुख तकलीफेंअपने ऊपर लेता
निर्धन धन पाते हैं मालिकआ कर तेरे द्वारेबीच भँवर में जिनकी नैयाकरता तू ही किनारे
अवगुण दूर हटा कर तूविनम्र बनाता दासतेरे शरण में आ कर होताअहँकार का नाश
तेरी ऊदि से मिट जातेपाप ताप और श्रापकृपा दृष्टि से मिट जाते हैंमन के सब सँताप
क्या गिनवाऊँ कैसे गाऊँतेरा लीला गानशब्दकोश में शब्द नहींमैं कैसे करूँ बखान
वाणी में रस, हृदय में भावभर दे करुणाप्रेरेनित नित गाऊँ गान तेराअहोभाग्य हों मेरे
~Sai Sewika
जय साईं राम