ॐ साईं राम
गुरु शिष्य पूर्णिमा
सदगुरू साईं गुरू दिवस की
आपको बहुत बधाई
श्री चरणों में हमको रखना
साईं सर्व सहाई
पुण्य दिवस में हमको साई
बस इतना ही वर दो
गुरू दिवस के संग संग इसको
शिष्य पूर्णिमा कर दो
हर शिष्य के मन मंदिर में
साई आन विराजो
दास जनों के हृदय पटल पर
सूरज सम तुम साजो
शरण में अपनी राखिए
सदगुरू साईं सुजान
श्रद्धा और सबूरी का
प्रभु दीजिए दान
भक्ति से साईं आपकी
कभी ना भटके मन
हर पल तुझमें रमा रहे
नश्वर ये जो तन
सबके मन में सदा जले
तेरे नाम की जोत
प्रेम तेरे के रंग में साईं
रहें ओत और प्रोत
सदगुरू की महिमा अनंत
नित नित गाते जाएं
प्रति दिवस हो गुरू पूर्णिमा
हर दिन इसे मनाऐ
गुरू शिष्य की परम्परा
सदा रहे अखंड
ऐसा आशिश दीजिए
हे श्री सच्चिदानन्द॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰
~सांई सेविका
जय साई राम