ॐ साईं राम
मुझे भरोसा है तेरा
हे साईं अभिराम
तपता सूरज सिर पर हो
या ढलती हो शाम
पूरा है विश्वास कि
तुम हो मेरे साथ
जो मैं गिर भी जाऊँ तो
तुम्ही संभालो नाथ
विपदा का चाहे समय हो
या कष्ट हो घोर
मुझे भरोसा है साईॅ
तुम हो मेरी ओर
बीच अकेला छोड दें
सारे बंधु सुजान
तुम ना मुझ को छोडोगे
मेरे साईं राम
आधि व्याधि तू हरे
तू ही दोष निवारे
मुझे भरोसा है साईं
तू मुझे करे किनारे
मुझसे पहले जान ले
क्या हित में है मेरे
पूर्ण भरोसा मैं करूँ
साईं करुणाप्रेरे
काल कराल खडा रहे
चाहे मेरे द्वारे
तेरे भरोसे जीवन है
तू मारे या तारे
मेरा भरोसा रहे अटल
दिन दिन होवे गहरा
इस जीवन पर सदा रहे
श्री साईं का पहरा
एकांत वास में बैठ कर
सात समन्दर पार
तेरे भरोसे मैं जिऊँ
हे सच्ची सरकार
~सांई सेविका
जय राम साईं