ॐ साईं राम!!!!
एक घड़ी आधी घड़ी ~
आधी से भी आध ~
साईं नाम जप से कटे कोटि कोटि अपराध~
साईं भजो शुभ भाव से~
तज कर सर्व कुभाव~
दुर्लभ मानुष जन्म का~
अच्छा मिला है दाव~~
बाबा आप सदा मेरे सिर पर हाथ रखो....
आप से बड़ा कोई साथी नहीं मेरा ...
और क्या बोलूं बाबा तुम को,
एक पुतली ही हूँ मिट्टी की मैं~
सब कुछ ख़त्म हो जाए गा,
जब मेरा ~
समय आए गा सफेद चद्दर का~~~~
जय साईं राम!!!
एक घड़ी आधी घड़ी ~
आधी से भी आध ~
साईं नाम जप से कटे कोटि कोटि अपराध~
साईं भजो शुभ भाव से~
तज कर सर्व कुभाव~
दुर्लभ मानुष जन्म का~
अच्छा मिला है दाव~~
बाबा आप सदा मेरे सिर पर हाथ रखो....
आप से बड़ा कोई साथी नहीं मेरा ...
और क्या बोलूं बाबा तुम को,
एक पुतली ही हूँ मिट्टी की मैं~
सब कुछ ख़त्म हो जाए गा,
जब मेरा ~
समय आए गा सफेद चद्दर का~~~~
जय साईं राम!!!