ॐ साईं राम!!!
बाजार से गुज़री हूँ ,
कोई खरीददार नहीं हूँ~
उदास हूँ जरुर , पर लाचार नहीं हूँ ~
दुनिया ने सोचा बेचारी तना जी~~~~~~
अजी छोड़ो यारों - इतनी भी बेजार नहीं हूँ~~~
रोई हूँ खूब छम छम मैं ,
पर हँसने से भी दर-किनार नहीं हूँ~
बाबा मेरे भी है बैठे,
मैं भी यहाँ कोई अनाथ नहीं हूँ~
मांगती हूँ हर पल उसी से क्षमा ,
मैं भी कोई इतनी बड़ी गुनहगार नहीं हूँ~
गुनहगार हो भी जाऊं तो क्या ??
क्या मैं उनकी कृपा की हकदार नहीं हूँ .............
जय साईं राम!!!
बाजार से गुज़री हूँ ,
कोई खरीददार नहीं हूँ~
उदास हूँ जरुर , पर लाचार नहीं हूँ ~
दुनिया ने सोचा बेचारी तना जी~~~~~~
अजी छोड़ो यारों - इतनी भी बेजार नहीं हूँ~~~
रोई हूँ खूब छम छम मैं ,
पर हँसने से भी दर-किनार नहीं हूँ~
बाबा मेरे भी है बैठे,
मैं भी यहाँ कोई अनाथ नहीं हूँ~
मांगती हूँ हर पल उसी से क्षमा ,
मैं भी कोई इतनी बड़ी गुनहगार नहीं हूँ~
गुनहगार हो भी जाऊं तो क्या ??
क्या मैं उनकी कृपा की हकदार नहीं हूँ .............
जय साईं राम!!!