ॐ सांई राम!!!
कौन हमारे कौन तुम्हारे
सब तरफ़ है कूर पसारे
ये उसने कहा ये इसने कहा,
अरे नहीं ये है हमारे सुनने की खता
ये इसने किया ये उसने किया,
अरे क्या किसी से करे गिला
सब को मिलना अपना किया ,
ए दिल खुद को ना जला
जीते जी के सभी पसारे
ये हमारे ये तुम्हारे
क्यों तङप तङप मर रहा प्यारे
ए दिल छोङ हमारे तुम्हारे !!!
जय सांई राम!!!
कौन हमारे कौन तुम्हारे
सब तरफ़ है कूर पसारे
ये उसने कहा ये इसने कहा,
अरे नहीं ये है हमारे सुनने की खता
ये इसने किया ये उसने किया,
अरे क्या किसी से करे गिला
सब को मिलना अपना किया ,
ए दिल खुद को ना जला
जीते जी के सभी पसारे
ये हमारे ये तुम्हारे
क्यों तङप तङप मर रहा प्यारे
ए दिल छोङ हमारे तुम्हारे !!!
जय सांई राम!!!