ॐ सांई राम!!!
बात है ये एक चेहरे की,
एक चेहरा ऐसा जिसे मैं जानती हूँ।
एक चेहरा ऐसा जो,
बहुत सुंदर है।
एक चेहरा ऐसा जो,
रात में भी उजाला देता है।
एक चेहरा ऐसा जो,
जो मेरी प्रेरणा है।
ज़िंदगी की राहों में जो मुझे रास्ता देता है।
एक चेहरा ऐसा जो,
मुझे जानता है,
मेरे न बोलने पर मेरे भाव पहचानता है।
एक चेहरा ऐसा जो,
मुझे रोशनी देता है।
मेरी ज़िंदगी की राहों में,
उजाला भर देता है।
एक चेहरा ऐसा जो,
जो मेरे दुःख बांटता है।
मेरी ज़िंदगी के सुख-दुःख को
खूब पहनाता है।
एक चेहरा है ऐसा,
जिससे मुझे प्यार है।
दुनिया से अलग
मेरा और उसका संसार है।
एक चेहरा ऐसा,
जो मेरी पहचान है,
मैं खुश नसीब हूँ
क्योंकि चेहरे पे मुझे मान है।
क्योंकि ये चेहरा
और किसी का नहीं
अपने बाबा का है~~~
जय सांई राम!!!
बात है ये एक चेहरे की,
एक चेहरा ऐसा जिसे मैं जानती हूँ।
एक चेहरा ऐसा जो,
बहुत सुंदर है।
एक चेहरा ऐसा जो,
रात में भी उजाला देता है।
एक चेहरा ऐसा जो,
जो मेरी प्रेरणा है।
ज़िंदगी की राहों में जो मुझे रास्ता देता है।
एक चेहरा ऐसा जो,
मुझे जानता है,
मेरे न बोलने पर मेरे भाव पहचानता है।
एक चेहरा ऐसा जो,
मुझे रोशनी देता है।
मेरी ज़िंदगी की राहों में,
उजाला भर देता है।
एक चेहरा ऐसा जो,
जो मेरे दुःख बांटता है।
मेरी ज़िंदगी के सुख-दुःख को
खूब पहनाता है।
एक चेहरा है ऐसा,
जिससे मुझे प्यार है।
दुनिया से अलग
मेरा और उसका संसार है।
एक चेहरा ऐसा,
जो मेरी पहचान है,
मैं खुश नसीब हूँ
क्योंकि चेहरे पे मुझे मान है।
क्योंकि ये चेहरा
और किसी का नहीं
अपने बाबा का है~~~
जय सांई राम!!!