Friday, July 1, 2011

Om Sai Ram!!!

ये कौन चमत्कार है ??


ये कौन चमत्कार है , ये कौन चमत्कार ??
जिसने बनाये है पहाङ और बनायी है चोटियां,
उसके बनाये चित्र कल्पना के पार है,
ये कौन चमत्कार है , ये कौन चमत्कार ??


यहां बाग है हरे भरे-वसुंधरा के साथ सटे,
उसने बनाये फूल कांटों के साथ खङे है,
ये कौन चमत्कार है , ये कौन चमत्कार ??


यहां पेङ है बङे-बङे,सत्म्भ से खङे-खङे,
कि आसमान पर सितारों चाँद का श्रंगार है,
समुन्दर है भरे पढे बादलों की छावं से,
कि जिसमें झलकता आकाश बार-बार है,
ये कौन चमत्कार है , ये कौन चमत्कार ??



Jai Sai Ram!!!
OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Visit Our Spiritual Forum & Join the Ever growing Sai Family !
http://www.sai-ka-aangan.org/

Member of Sai Web Directory

Sai Wallpapers
Powered by WebRing.