Om Sai Ram!!!
मेरी प्यारी बेटी तेजल,
बाबा का आशीर्वाद,
माँ का बहुत सारा प्यार~~~
ओंस की बूदों सी होती है बेटियाँ~
माँ-बाप के दिल की धङकन होती है बेटियाँ~
माँ की परछाई होती है ये बेटियाँ~
माँ के दिल की हर बात जान लेती है बेटियाँ~
भाई की लाडो होती ये बेटियाँ~
भाई की जान होती होती है ये बेटियाँ~
चाँद सी सुन्दर होती है ये बेटियाँ~
समुद्र सी गहरी होती है ये बेटियाँ~
अजी,बेटे तो रौशन करते है एक ही कुल को,
दो-दो कुलों को रौशन करती है ये बेटिया~~~
Jai Sai Ram!!!
मेरी प्यारी बेटी तेजल,
बाबा का आशीर्वाद,
माँ का बहुत सारा प्यार~~~
ओंस की बूदों सी होती है बेटियाँ~
माँ-बाप के दिल की धङकन होती है बेटियाँ~
माँ की परछाई होती है ये बेटियाँ~
माँ के दिल की हर बात जान लेती है बेटियाँ~
भाई की लाडो होती ये बेटियाँ~
भाई की जान होती होती है ये बेटियाँ~
चाँद सी सुन्दर होती है ये बेटियाँ~
समुद्र सी गहरी होती है ये बेटियाँ~
अजी,बेटे तो रौशन करते है एक ही कुल को,
दो-दो कुलों को रौशन करती है ये बेटिया~~~
Jai Sai Ram!!!