Monday, July 4, 2011

ॐ सांई राम ~~~

मेरे मन दिल किसी का ना दुखा,

भले ही ऱब को तू मना ना मना,

न जा मंदिर , न दीपक जला ,

पर किसी को यूं ही न सता ,

आंसू कही जो तेरे कारण बहे ,

न सोच कि तू बच जाए गा ,

ये आंसू नहीं दरिया है पाप के,

जिसमें तू गोते खाएगा
,
छटपटाएगा , चिल्लाएगा
,
पर कोई ना बचाएगा
,
तेरी करनी क्या रंग लाए ,

ये तो ऱब ही तुझे बताएगा~~





जय सांई राम ~~~
OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Visit Our Spiritual Forum & Join the Ever growing Sai Family !
http://www.sai-ka-aangan.org/

Member of Sai Web Directory

Sai Wallpapers
Powered by WebRing.