Monday, July 4, 2011

ॐ साईं राम!!!

अब किसी से कोई गिला नहीं , न किसी से शिकवा ,
क्या गिला क्या शिकवा करना , जब अपनी ही है खता ,
हम से ही नहीं किया गया , जो लोगों ने करने को कहा ,
लोगों ने प्यार के मजें लिए , हमने की उसकी पूजा ,
जो देखा वही सच माना , जबकि था सब झूठा ,
जब हंसी तब सब साथ थे , रोई तो न किसी ने आंसू पौछा ,
यही संसास की रीत है , हर कोई अपने लिए जीता ,
मैं ही नहीं समझ पाई , इसमें किसी की क्या खता !!!

जय साईं राम!!!
OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Visit Our Spiritual Forum & Join the Ever growing Sai Family !
http://www.sai-ka-aangan.org/

Member of Sai Web Directory

Sai Wallpapers
Powered by WebRing.