Monday, July 4, 2011

ॐ सांई राम!!!

कभी हस लिया कभी रो लिया~
कभी खा लिया कभी सो लिया~
कभी सोते दामन भिगो लिया~
कभी खुद को खुद में डुबो लिया~
कभी भाग जाने को दिल किया~
कभी ये किया कभी वो किया~
एक पल जो सोचा बैठ कर~
अरे ये क्या हमने कुछ भी नहीं किया~
जो गुनाह किया उसका फल लिया~
शायद यही एक भला हुआ~
जो मेरा गुनाह मुझे बयां हुआ~
माफिया मांगी मैने किये सज़दे~
पर गुनाह तो गुनाह किया..........

जय सांई राम!!!
OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Visit Our Spiritual Forum & Join the Ever growing Sai Family !
http://www.sai-ka-aangan.org/

Member of Sai Web Directory

Sai Wallpapers
Powered by WebRing.