ॐ साईं राम
दर्द हद से ना बढ जाता तो सह भी लेते
तेरी दुनिया रहने लायक होती तो रह भी लेते
खुद पे गुज़री है और आपबीती है
कोई किस्सा कहानी होती तो कह भी देते
~Surekha di
जय साईं राम
दर्द हद से ना बढ जाता तो सह भी लेते
तेरी दुनिया रहने लायक होती तो रह भी लेते
खुद पे गुज़री है और आपबीती है
कोई किस्सा कहानी होती तो कह भी देते
~Surekha di
जय साईं राम
ॐ साईं राम!!!
साईं राम सुरेखा दी ,
दर्द आप का हद से बड़ा है ये मैं जानती हूँ ,
असहनीय है ये भी मैं पहचानती हूँ~
मैं बस इतना जानती हूँ..
दिल मैं बड़ा दर्द हुआ ,
मैंने हर पल आपको याद किया,
आँखों से आंसूं भी बहे जब आप को याद किया,
मुझे ये चिंता है कहा है कैसी है आप,
पर फिर अपने मन को यही समझाया,
जहां भी है बाबा है हर पल आप के साथ.....
साईं की कृपा रहे हमेशा आप पर.....
~tana
जय साईं राम!!!
साईं राम सुरेखा दी ,
दर्द आप का हद से बड़ा है ये मैं जानती हूँ ,
असहनीय है ये भी मैं पहचानती हूँ~
मैं बस इतना जानती हूँ..
दिल मैं बड़ा दर्द हुआ ,
मैंने हर पल आपको याद किया,
आँखों से आंसूं भी बहे जब आप को याद किया,
मुझे ये चिंता है कहा है कैसी है आप,
पर फिर अपने मन को यही समझाया,
जहां भी है बाबा है हर पल आप के साथ.....
साईं की कृपा रहे हमेशा आप पर.....
~tana
जय साईं राम!!!