ॐ सांई राम~~~
प्यारी तेजल... तेरे लिए मेरी PRINCESS...
माँ का प्यार~~~बहुत बहुत प्यार~~~
एक दिन उतरी चाँद किरण सी,
शिल्पकार सी रचना मेरी~~
खेल खिलौने और सखियों संग,
आँगन में खेले आँख मिचौली~~
दादी-नानी के प्यार से,
माँ-बाप भाई के अथक प्यार से~~
फूलों सी वो महकती है,
चिङियों सी सारा दिन चहकती है~~
तूं हमेशा खुश रहे,
सदा तुझ पर नाज़ रहे~~
तूं जान है मेरी,
तूं मान है मेरा~~
बाबा का प्यार और आशीर्वाद,
सदा तुझ पर बना रहे~~
तूँ खूब पङे-लिखे,फूले फले,
हम सब का नाम रोशन करे~~
जीवन जिये तूं हंसते-हंसते,
सदा तुझ पर रहे सुख बरसते~~
माँ की बात को याद रखना,
सदा उच्च विचारों में जीवन जीना~~
हम बच्चे है जिस सांई के,
हम उस पर नाज़ है करते~~
और इस कृपा का हर पल,
परमेश्वर का धन्यवाद है करते~~~
~Tana
जय सांई राम~~~
प्यारी तेजल... तेरे लिए मेरी PRINCESS...
माँ का प्यार~~~बहुत बहुत प्यार~~~
एक दिन उतरी चाँद किरण सी,
शिल्पकार सी रचना मेरी~~
खेल खिलौने और सखियों संग,
आँगन में खेले आँख मिचौली~~
दादी-नानी के प्यार से,
माँ-बाप भाई के अथक प्यार से~~
फूलों सी वो महकती है,
चिङियों सी सारा दिन चहकती है~~
तूं हमेशा खुश रहे,
सदा तुझ पर नाज़ रहे~~
तूं जान है मेरी,
तूं मान है मेरा~~
बाबा का प्यार और आशीर्वाद,
सदा तुझ पर बना रहे~~
तूँ खूब पङे-लिखे,फूले फले,
हम सब का नाम रोशन करे~~
जीवन जिये तूं हंसते-हंसते,
सदा तुझ पर रहे सुख बरसते~~
माँ की बात को याद रखना,
सदा उच्च विचारों में जीवन जीना~~
हम बच्चे है जिस सांई के,
हम उस पर नाज़ है करते~~
और इस कृपा का हर पल,
परमेश्वर का धन्यवाद है करते~~~
~Tana
जय सांई राम~~~