ॐ साईं राम!!!
भला मंज़ूर है अपना तो~
कर खिदमद फकीरों की~
वैसे तो किसी के पास~
समय मरने को भी नहीं~
हो किस्मत तेरी जो मिले फकीर कोई~
न गवाना उस पल को~
मिले इक पल जो ही~
ज़िंदगी यूँ ही न रुल जाए~
न मिले जो फकीर कोई~~
जय साईं राम!!!
भला मंज़ूर है अपना तो~
कर खिदमद फकीरों की~
वैसे तो किसी के पास~
समय मरने को भी नहीं~
हो किस्मत तेरी जो मिले फकीर कोई~
न गवाना उस पल को~
मिले इक पल जो ही~
ज़िंदगी यूँ ही न रुल जाए~
न मिले जो फकीर कोई~~
जय साईं राम!!!